भागलपुर के रास्ते गोरखपुर-देवघर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भागलपुर के रास्ते गोरखपुर से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक तथा 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक 32 फेरा लगाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन गोरखपुर से शाम 8 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 8.27 बजे, देवरिया सदर से रात 9.13 बजे, भटनी से 9.40 बजे, मैरवा से 10.10 बजे, सीवान से 10.40 बजे, एकमा से 11.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से रात 12.15 बजे, दिघवारा से 01.05 बजे, सोनपुर से 01.37 बजे, हाजीपुर से 01.52 बजे, देसरी से 02.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.47 बजे, बछवारा से 03.10 बजे, बरौनी से 03.40 बजे, बेगूसराय से 04.02 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.27 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे प्रस्थान कर सुल्तानगंज 6 बजे पहुंचेगी। सुल्तानगंज से यह ट्रेन 06.55 बजे रवाना होगी और भागलपुर 8 बजे पहुंचेगी। भागलपुर से 08.05 बजे रवाना होगी और बांका 11 बजे पहुंचेगी। बांका से 11.05 बजे रवाना होकर देवघर 12.40 बजे पहुंचेगी। देवघर से वापसी में यह ट्रेन 7.45 बजे शाम में खुलेगी। भागलपुर रात 10.55 बजे रवाना होगी और सुल्तानगंज से रात 11.25 बजे खुलेगी। मुंगेर से रात 12.45 बजे और बेगूसराय से 2.32 बजे रवाना होगी। गोरखपुर अगले दिन 11.20 बजे पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 कोचों सहित कुल 15 कोच होंगे। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने दी है।