Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर। हज की ट्रेनिंग का सिलसिला अभी लगातार चलता रहे है। क्यों कि अब हज यात्रा के जाने में समय कम बचे है। 17 जून से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी। कसवा, मोजाहिदपुर में हज की ट्रेनिंग खत्म हो गया है। अब नाथनगर, चंपानगर और भीखनपुर में हज की ट्रेनिंग होगी। 29 मई को नाथगनर में हज की ट्रेनिंग दी जाएगी। जबकि चंपानगर जामा मस्जिद में 5 जून को हज की ट्रेनिंग दी जाएगी। हज कार्यकर्ता हाजी शहाबउद्दीन और हाजी उमर फारूक ने बताया कि 29 मई को नाथगनर में हाजी महताब की जानीब से हज की ट्रेनिंग का इंतजाम किया जाएगा। ट्रेनिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगा। शहाबउद्दीन ने बताया कि 17 जून से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी और यह सिलसिला 3 जुलाई तक चलता रहेगा।