भागलपुर चैंबर ने रेल की सुविधा बढ़ाने की मांग केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से की है। मंत्री को मंगलवार को भेजे गये पत्र में अध्यक्ष लालू शर्मा व महासचिव रविप्रकाश बुधिया ने कहा है कि भागलपुर से एक ट्रेन अंग एक्सप्रेस के नाम से भागलपुर यशवंतपुर (बेंगलुरु) एक्सप्रेस वाया कोलकाता चलती है। इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को ही होता है। इस कारण इस ट्रेन में लोगों को आरक्षण नहीं मिल पाता। इस ट्रेन को कम-से-कम सप्ताह में दो दिन चलानी चाहिए। इसके अलावा हावड़ा से पंजाब के लिए कई ट्रेनें चलती है। उसमें से कोई एक ट्रेन को वाया भागलपुर चलाने की जरूरत है। पटना से पुणे चलने वाली ट्रेन का भागलपुर से परिचालन कराया जाए या यहां से कुछ बोगी वर्तमान में परिचालित ट्रेन में जोड़ी जाय। पत्र में कहा गया है कि भागलपुर मिनी राजस्थान के नाम से प्रसिद्ध है। भागलपुर से झुंझुनू होते हुए सीकर के रास्ते जयपुर जाने की एक ट्रेन चलाने की जरूरत है। कहा कि भागलपुर में राजधानी ट्रेन चलाने की घोषणा पर अब शीघ्र कार्य प्रारंभ होना चाहिए।
भागलपुर चैंबर ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, सप्ताह में दो दिन चले अंग एक्सप्रेस;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]