बिहार में खेल को आंदोलन का रूप दिलाना है। इसके लिये जो भी योजना बनानी होगी या काम करना होगा, किया जायेगा। भागलपुर 18वां जिला है, जहां जाकर जमीनी स्तर पर यह पता कर रहा हूं कि किस जिले में कौन-से खेल में टैलेंट है। यह टैलेंट कहां-कहां छिपा है। ये बातें बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरण ने बुधवार को कही।
हर जिले के खेल संगठनों के साथ बातचीत कर उनकी और खिलाड़ियों की समस्याओं को जानकर उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा। खेल को आगे बढ़ाने के लिए क्या-क्या किया जायेगा। यह सब करने के बाद एक विस्तारित रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करूंगा। जिस आधार पर खेल नीति और खेल का रोड मैप बनेगा। हर खेल के लिए मैदान अलग-अलग सेंटर पर बनायेंगे। जैसे एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक मात्र पटना में है। वॉलीबॉल के लिए तीन जिला काफी टैलेंटेड दिख रहा है, जिसमें बेगूसराय, भागलपुर और छपरा शामिल है। इसमें महिला पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। इसमें से एक एक्सीलेंस सेंटर भागलपुर में होगा। इसका निर्णय बाद में होगा।