Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से बुधवार को बरारी के छोटी खंजरपुर स्थित भवानी कन्या मध्य विद्यालय में विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्राधिकार के पैनल की अधिवक्ता वंदना भारती ने बच्चों को मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, बाल श्रम, दहेज उन्मूलन, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और बच्चों के लिए विधिक संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया। स्कूल में चलाए जा रहे बाल संसद में बने मंत्रियों को भी उनसे बातचीत कर उनकी कार्यशैली के बारे में बताया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज के आदेश के आलोक में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।