भागवत कथा को लेकर घोघा के फुलकिया से निकाली कलश शोभा यात्रा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

एनएच अस्सी फुलकिया घोघा से भागवत कथा को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा 11:00 बजे प्राथमिक विद्यालय फुलकिया एनएच अस्सी से ममलखा गंगा घाट के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। कलश शोभा यात्रा में ग्यारह सौ महिलाएं शामिल रहीं। ममलखा गंगा नदी तट से सभी महिलाओं नें जलभरी किया। शोभा यात्रा ममलखा, रामनगर, शंकरपुर, पन्नूचक, दिलदारपुर, संतनगर होते हुए सात किलोमीटर की दुरी तय कर अपराह्न 3:00 बजे कथा स्थल पहुंची। महिलाओं ने व्यास मंच की प्रदक्षिणा कर निर्धारित स्थान पर निष्ठापूर्वक कलश को रखते हुए शोभा यात्रा को विराम दिया। मुख्य कथावाचक के रूप में वृंदावन श्री थाम से पहुंचे कथावाचक संजय परासर कथा का श्रवण करायेगे। भागवत प्रबंधन कमेटी एनएच अस्सी फुलकिया घोघा के सदस्यों ने बताया की दूर दराज से आने वाले श्रोताओं के लिए ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था कमिटी की ओर से की गई है।