मंदार में साउंड एंड लाइट एवं ओढ़नी डैम में रिसोर्ट का लाभ सैलानियों को जल्द मिलेगा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

आने वाले समय में बांका जिला इको टूरिज्म हब बनेगा और इस दिशा में पर्यटन विभाग काफी तेजी से कार्य कर रहा है। मंदार में साउंड एंड लाइट एवं ओढ़नी डैम में रिसोर्ट का लाभ सैलानियों को मिलेगा। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह गुरुवार को बांका जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल बेलहर के हनुमाना डैम, बांका के ओढ़नी डैम व मंदार पर्यटन का निरीक्षण के बाद मंदार में उन्होंने यह बात कही। डीएम अंशुल कुमार के साथ तीनों जगहों का निरीक्षण सचिव ने किया। उन्होंने बताया कि बांका में मुख्यमंत्री के हाल में आगमन के बाद विशेष दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया है कि बांका जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना है इसी दिशा में बांका जिले में पर्यटन सुविधाओं को विस्तार रूप दिया जाएगा। ओढ़नी डैम में पैरासेलिंग एवं जेटस्की की सुविधा जल्द ही पर्यटकों को मिलने लगेगी छोटे परिवारों को ध्यान में रखकर तीन सीटों या चार सीटों वाली वोट वहां पर दी जाएगी। ओढ़नी में पर्यटकों को जल्द ही रिसॉर्ट का सुविधा मिलेगी रिसोर्ट का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है और अगले तीन महीने में से पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद सीएम के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा, साथ वहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए कैफेटेरिया का निर्माण कराया जाएगा छोटे बच्चों के लिए थीम पार्क बनाया जाएगा। ओढ़नी डैम में पार्किंग की समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा डीएम द्वारा सड़क को और थोड़ा चौड़ा करने तथा पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश सिंचाई विभाग को दिया गया। सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक कर लिया गया है जिसमें रोड की चौड़ीकरण होगी और वाहनों की पार्किंग के लिए एक जगह निर्धारित किया जाएगा। इन सबके अलावा बच्चों के खेलने के लिए अलग से सेक्शन एवं एक कैफिटेरिया का निर्माण किया जाएगा मंदार में वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे बायोडायवर्सिटी पार्क, आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज एवं मंदार पर्वत का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि मंदार में पर्यटकों को साउंड एंड लाइट का भी के विशेष आकर्षण देखने को मिलेगा जो मंदार में आकर्षण का केंद्र होगा। जल्द ही एक कैफिटेरिया का निर्माण होगा सीएम ने यहां आने के बाद विशेष निर्देश दिया था। पापहरणी सरोवर की सफाई लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल्द कराया जाएगा। साथ ही साथ मंदार में सात नए कार्य हुए हैं उसका लाभ भी पर्यटकों को जल्द मिलेगा। मंदार में आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज ई-रिक्शा शौचालय मंदार मंच सहित अन्य के लिए टेंडर निकाल दिया गया है इसका टेंडर होते ही इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर एसपी डॉ. सत्य प्रकाश, डीडीसी, पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय नारायण, बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय कुमार गुप्ता, बीएसटीडीसी के प्रबंधक मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।