नगर निगम क्षेत्र में सड़क किनारे खुले में मछली-मांस बेचने वालों के खिलाफ रविवार काे निगम की टीम ने अभियान चलाया। मेडिकल काॅलेज राेड, सैंडिस कंपाउंड की दीवार से सटाकर दुकान लगाने वाले व भीखनपुर राेड में माैजूद दुकानदाराें से कहा कि आपलाेग नियम का पालन कीजिए। नहीं ताे निगम बाध्य हाेकर आपलाेगाें का सामान सीज कर केस भी दर्ज कराएगा। इस दाैरान सड़क किनारे लगी दुकाने हटाने के लिए सभी 51 वार्डाें के प्रभारियाें काे बुलाया गया था।
ट्रेड लाइसेंस शाखा प्रभारी देवेंद्र वर्मा व स्वच्छता प्रभारी अजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ यह अभियान चलाया। दुकानदाराें से कहा कि आपलाेग तय मानक के अनुसार दुकान लगाएं। सड़क से गुजरने के दाैरान जिस तरह मेडिकल काॅलेज राेड में जाम की स्थिति बन जाती है, वह गलत है। दुकानदाराें ने कहा कि हमारे लिए विकल्प भी दीजिए। इस पर कहा कि जमीन खाेजी जा रही है, जल्द यह भी तय हाे जाएगा। अब तिलकामांझी से बरारी राेड में ही मछली दुकानदाराें के लिए जमीन देखी जा रही है।