Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर। मायागंज अस्पताल में सोमवार से दोनों पालियों में ओपीडी का संचालन शुरू हो जाएगा। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा कि हरेक ओपीडी के इंचार्ज को जिम्मेदारी दी गयी है कि वे दोनों पालियों में डॉक्टरों की मौजूदगी की व्यवस्था करें। सुबह की ओपीडी जहां सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बाद दो बजे के बीच चलेगी तो शाम की ओपीडी दोपहर बाद तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे के बीच चलेगी। ओपीडी में तैनात नर्सों व पैरा मेडिकल स्टॉफ को पहले की तरह ही आठ घंटे की ड्यूटी (सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे) करनी होगी।