मारवाड़ी पाठशाला में चार मार्च को होगा कवि सम्मेलन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर, मारवाड़ी युवा मंच का होलिकोत्सव पर होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘मित्र वसन्त गोष्ठी चार मार्च को आयोजित होगा। बुधवार को कवि सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष जगदीश चन्द्र मिश्र पप्पू ने पटलबाबू रोड स्थित कवि सम्मलेन कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि 1961 में कवि गोपाल सिंह नेपाली व कवि रमेश चंद्र मिश्र अंगार ने यह प्रारम्भ किया गया था।

तब से आज तक यह आयोजन होली के समय निश्चित स्थान मारवाड़ी पाठशाला परिसर में होता चला आ रहा है। कोरोना काल में यह आयोजन नहीं किया गया। इस वर्ष देश के ख्यातिप्राप्त कवि धार से जानी बैरागी, हाथरस से पदम अलबेला, लखीमपुर खीरी से डॉ आशीष अनल, मुंबई से चन्दन रॉय, जबलपुर से सुश्री माणिका दुबे, रायपुर से रमेश विश्वहर, इटावा से कुमार मनोज, प्रयागराज से राधेश्याम भारती आएंगे। रात्रि नौ बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। संयोजक पवन बजाज ने बताया की आयोजन के लिए नि:शुल्क प्रवेश पत्र सम्मेलन कार्यालय हरीश टॉवर, घर गृहस्थी मारवाड़ी टोला, सुप्रिया एसी रोड बहनजी सूजागंज में उपलब्ध है। महिलाओं के लिए प्रवेश पत्र आवश्यक नहीं है। 15 वर्ष से कम उम्र वालों का प्रवेश वर्जित है। अध्यक्ष जॉनी सन्थलिया ने कहा कि पाठशाला प्रांगण में सभी प्रकार की गाड़ियों का प्रवेश बंद रहेगा। प्रेस वार्ता में स्वागतमंत्री रवि सर्राफ, रचित बजाज, उपस्वागताध्यक्ष संजय सिघानिया, प्रहलाद चिरानिया, अश्विनी जोशी मोंटी, सचिव रौशन सिंघानिया, रंजीत सिवानीवाला,पवन काली, उमाकांत पिंकु आदि मौजूद थे।