माहवारी स्वास्थ व स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

एनटीपीसी कहलगांव द्वारा परियोजना प्रभावित आसपास के गांवों में मंगलवार को माहवारी स्वास्थ एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंर्तगत 12 पंचायत, 36 गांव और 20 सरकारी विद्यालयों में नारी माहवारी स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सृष्टि समाज की अध्यक्षा रूपाली सिन्हा ने महावारी स्वास्थ एवं स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कहा कि कार्यक्रम का लक्ष्य किशोरियों , महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जागरूक कर उनमें आत्म विश्वास की भावना पैदा करना है। लड़कियों का स्तर ऊंचा करने के लिए उन्हें सशक्त बनाना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों को अच्छी गुणवत्ता वाले नैपकीन उपलब्ध कराना है। उपयोग किये गये नैपकीन को पर्यावरण की दृष्टि से उचित ढंग से निपटाने कि जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम के दौरान किशोरियों एवं महिलाओं के बीच स्वच्छता कीट एवं सैनेटरी पैड का वितरण भी किया जा रहा है।