मिनी मैराथन का आयोजन:कीट के सिल्वर जुबली पर आज मिनी मैराथन में शामिल होंगे 300 एथलीट;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कीट यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली पर रविवार काे सैंडिस कंपाउंड से मिनी मैराथन का आयाेजन हाेगा। इसमें नाैवीं से 12वीं कक्षा के 300 एथलीट हिस्सा लेंगे। कीट के संस्थापक और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अच्युत सामंत की सोच सबके लिए शिक्षा और सबके लिए खेल के तहत आयाेजन हाेगा। मिनी मैराथन का देश के सभी राज्याें की राजधानी सहित भागलपुर में भी आयोजन किया जाएगा।

जिले में इसके संयोजक नील कमल राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि मैराथन विश्व के 25 देशों में भी हाेगी। मैराथन सैंडिस कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम से शुरू हाेगी। आयाेजन में जिला एथलेटिक्स संघ, जिला वॉलीबॉल संघ और आर्ट ऑफ गिविंग सहयोग करेंगे। सह संयोजक जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय, जिला एथलेटिक्स संघ के नसर आलम, जिला वॉलीबॉल संघ के वरीय उपाध्यक्ष निखिल कुमार भी सहयाेग कर रहे हैं।

मुख्य अतिथि सांसद अजय मंडल रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व इंटरनेशनल एथलीट और पुलिस लाइन के मेजर कृष्ण कुमार शर्मा, जिप अध्यक्ष अनंत कुमार व सम्मानित अतिथि समाज सेवी विजय यादव, प्रशांत विक्रम होंगे।