Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
निमोनिया, टाइफाइड समेत 12 खतरनाक बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए सोमवार से जिले में मिशन इंद्रधनुष-4 का आगाज हो रहा है। ऐसे में अपने-अपने बच्चों को जिन्हें अब तक टीका नहीं लगा है, वे स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा लें। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि यह अभियान आगामी 11 अप्रैल तक चलेगा। टीकाकरण से वंचित जिले के 10545 बच्चों की सूची बना ली गई है। इन्हीं बच्चों को अभियान चलाकर टीका लगाया जाना है। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से भी टीका से वंचित बच्चों की सूची तैयार कर उन बच्चों को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाकर टीका लगवाने का काम करें।