सुल्तानगंज। मुरारका कॉलेज के तत्वावधान में आईसीएसआरडी प्रायोजित दो दिवसीय सेमिनार मंगलवार को संपन्न हो गया। सेमिनार का विषय था देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकेंद्रीकृत शासन विधि और बदलते प्राथमिक अनुसंधान के तरीके- एक परिवर्तनात्मक अध्ययन। सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्वान शिक्षक, शोध छात्र ने सेमिनार से संबंधित विषयों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किए। विभागाध्यक्ष एवं निदेशक डॉ केतन कुमार मिश्रा ने बताया कि 50 से ज्यादा शोधकर्ताओं ने ऑनलाइन माध्यम से अपना आलेख प्रस्तुत किया। इसके अलावा लगभग 100 से अधिक शोधार्थी एवं प्रोफेसरों ने अपना आलेख प्रस्तुत किया। सचिव राकेश कुमार ने बताया कि टेक्निकल सेशन में अलग-अलग विश्वविद्यालय से आए शोध छात्र, शोधार्थी अपना पेपर प्रस्तुत किए। समापन समारोह में प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह के संबोधन के साथ उनके हाथों मेडल पहनाकर भाग लेने वाले शोधकर्ताओं को विदाई दी गई।
मुरारका कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार संपन्न;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]