सुल्तानगंज, मुरारका महाविद्यालय परिवार की ओर से मंगलवार से महाविद्यालय का 69वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगीत से किए जाने के साथ कुलपति प्रो डॉ जवाहरलाल, विधायक डॉ ललित नारायण मंडल, बिहार विधान परिषद सदस्य डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, मुरारका कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही कॉलेज के संस्थापक सेठ रंगलाल मुरारका की प्रतिमा का अनावरण कुलपति के हाथों किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुलपति सहित अन्य अतिथियों ने जहान्वी शोध एवं साहित्य की पत्रिका का विमोचन किया। प्राचार्य द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज द्वारा किये गये कार्य एवं किये जाने वाले कार्य से कुलपति को अवगत कराया।
कुलपति प्रो डॉ जवाहरलाल ने कहा कि अगले वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर संस्थापक स्व. रंगलाल मुरारका संस्मरण लिखा जाय। उन्होंने सेठ रंगलाल मुरारका को महामानव कहा तथा उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा मुरारका महाविद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई एवं महाविद्यालय स्तर पर अंगिका की पढ़ाई होगी। प्राचार्य को पीजी का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया। लाइब्रेरी के लिए अपनी ओर से एक सौ बुक दिए जाने तथा कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होते ही पहली कक्षा स्वयं लिए जाने की बात कुलपति ने कही। कुलपति ने महाविद्यालय में दिव्यांग लाइब्रेरी बनाने, उनकी जरूरत की पुस्तकें लाइब्रेरी में होने, कॉलेज में सभागार बनाए जाने, वर्थ डे प्लांट बैंक बनाने की बात कही। इसके अलावे अन्य कई योजनाओं की उन्होंने चर्चा की। उन्होंने स्थापना दिवस पर छात्र-छात्रा, एनसीसी कैडेट द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को काफी सराहा। छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देखते हुए कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर इनको सम्मानित किया जाएगा।