नाथनगर। थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित नरगा चौक पर रविवार को गोसाईंदासपुर, लालुचक समेत कई इलाके के किसानों ने एकजुट होकर यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी के विरोध में साहेबगंज-नरगा मुख्य मार्ग दो घंटे तक जाम कर नारेबाजी की। किसानों ने अपने बैलगाड़ी को सड़क के बीचोबीच रखकर टायर जलाकर जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। किसानों ने यूरिया के अवैध कारोबारी पर कार्रवाई करने की मांग की।
किसानों में मोहनपुर के पप्पू मंड़ल, लालुचक के विनोद कुमार, राजेंद्र मंडल आदि ने कहा कि सरकारी रेट यूरिया का 266 रुपये है लेकिन यहां के दुकानदार यूरिया की किल्लत दिखाकर उसे ऊंचे व मनमाने दामों पर बेच रहे हैं। जो किसान 500 रुपये देता है उसे यूरिया की पैकेट मिल जाती है। किसानों ने कहा जबतक संबंधित अधिकारी आकर ऐसे कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेंगे तबतक हमलोग नहीं हटेंगे। वहीं महिला किसानों ने भी इस कालाबाजारी का विरोध किया व ऊंचे दाम पर यूरिया बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित किसानों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन कोई किसान मानने को तैयार नही हुए। सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक दो घंटे तक किसान सड़क पर अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। वहीं सूचना पाकर प्रभारी कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और यूरिया दुकानदारों को सख्त अल्टीमेटम देकर एफआईआर दर्ज करने की बात करते हुए उचित मूल्य 266 रुपए में सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। तब किसान सड़क से हटे। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को उचित दाम पर यूरिया की उपलब्धता करा दी गयी है। साथ ही दुकानदार को अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि दुबारा ऐसी शिकायत मिलती तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।