भागलपुर। टीएमबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग में ‘रिसर्च ट्रेंड्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर 29 और 30 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार होगा। यह सेमीनार वर्तमान समय और शोध के रुझान को देखते हुए आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सैद्धांतिक और प्रायोगिक के विषयों पर चर्चा होगी। इसमे मुख्य रूप से नैनो टेक्नोलॉजी, हाईड्रोजन एनर्जी और उसके उपयोग, फैक्टर इन सांइस, मैटेरियल साइंस, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर विशेषज्ञ जानकारी साझा करेंगे।
पीजी फिजिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो.आरके मंडल ने बताया कि नैनोटेक्नोलॉजी में जीव विज्ञान,एग्रीकल्चर साइंस, मेडिकल साइंस, इंजीनियरिंग व स्पेस साइंस में अपार संभावनाएं हैं। हाइड्रोजन एनर्जी गैर प्रदूषण तथा ग्रीन हाउस प्रभाव को कम करने वाला होता है। फ्रैक्टल इन सांइस शोध का ज्वलंत सैद्धांतिक क्षेत्र है। मैटेरियल साइंस में थ्योरी और एक्सपेरिमेंटल में रिसर्च डेवलपमेंट का सर्वोत्तम क्षेत्र है। इस क्षेत्र में शोध से रोबोटिक साइंस, मेडिकल साइंस, डिफेंस सेक्टर व स्पेस सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से रिसर्च को शीर्ष आयाम पर पहुंचाया जा सकता है।