भागलपुर। अब भागलपुर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का कार्यालय जल्द ही खुलेगा। इसके लिए रेशम भवन में एमएसएमई की शाखा खोलने के लिए जगह उपलब्ध करा दी गयी है। कार्यालय खुलने से अब जिले के उद्यमियों को पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। एमएसएमई मंत्रालय से इसकी मंजूरी मिल चुकी है।
गुरुवार को विभाग के सहायक निदेशक रवि कुमार जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा से मिलकर इस संबंध में बात की। यहां जगह के लिए कमरे की तलाश भी पूरी हो गयी है। रेशम भवन में एक जगह को फिलहाल चिह्नित की गई है। महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एमएसएमई की शाखा खोलने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। इससे छोटे-बड़े उद्योग लगाने वाले लाभुकों को हर प्रकार की जानकारी मिलेगी। उनके लिए विशेष प्रशिक्षण का भी इंतजाम किया जायेगा। इससे भागलपुर व आसपास के जिलों के 19 हजार से अधिक उद्यमियों को लाभ मिलेगा। बताया गया कि राज्य में पटना और मुज्जफरपुर के बाद राज्य में तीसरा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम(एमएसएमई) का कार्यालय भागलपुर में खुल रहा है। इधर, सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला व ईस्टर्न बिहार इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव आलोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि यहां एमएसएमई का शाखा खुलने से लघु व सूक्ष्म उद्योग बैठाने वाले लाभुकों को मिलेगा। उनको उद्योग लगाने के लिए सही मार्गदर्शन मिलेगा। बैंकों से तालमेल कर उन्हें ऋण की सुविधा के साथ सरकार की उद्योग संबंधी सारी योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी।