रेशम संस्थान भवन में जल्द ही चार नये कोर्स संचालित किये जायेंगे। यह कोर्स विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से संचालित होंगे। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी के प्राचार्य रवि कुमार ने बताया कि रेशम भवन में कम्यूटर ऑडियो कॉस्टयूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग, फैशन एंड क्लोथ टेक्नोलॉजी, गारमेंट्स टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई जल्द शुरू होने की संभावना है। इसके लिए जल्द ही एक्पर्ट विजिट कमेटी आने वाली है। कमेटी अगर यहां सभी चीज को सही पाती है तो संभवत: अगस्त से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। चारों कोर्स में 60-60 सीट है। उन्होंने बताया कि इंटर उत्तीर्ण छात्रों के लिए तीन साल का यह कोर्स होगा। संस्थान के पास जो डिस्प्ले बोर्ड लगा है, वहां इसकी जानकारी दी गयी है। बताया गया कि रेशम संस्थान की ओर से यहां पढ़ाई शुरू होने के कारण अब विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से यहां पढ़ाई संचालित की जाएगी। भविष्य में यह गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जायेगा।
रेशम भवन में जल्द संचालित होंगे चार कोर्स;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]