राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के तत्वावधान में किशोरावस्था में जीवन कौशल विकास हेतु जिलास्तरीय रोल प्ले व लोकनृत्य प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ। विजेताओं को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ), भागलपुर में पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंड के विद्यालयों के अष्टम एवं नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रभारी प्राचार्य व वरीय व्याख्याता डॉ. दिलीप कुमार ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत गीत के साथ किया गया। रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता के लिए एनसीईआरटी दिल्ली ने कई विषय नर्धिारित किए थे। प्रस्तुत कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यालयों में लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयरामपुर बिहपुर, द्वितीय स्थान चंपा देवी बालिका उच्च विद्यालय शेरमारी पीरपैंती तथा तृतीय स्थान मध्य विद्यालय रानी तालाब, सबौर ने प्राप्त किया। इसी तरह रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंपा देवी बालिका उच्च विद्यालय शेरमारी, पीरपैंती, द्वितीय स्थान गणपत सिंह उच्च विद्यालय कहलगांव तथा तृतीय स्थान सरयू देवी मोहनलाल बालिका इंटर विद्यालय मिरजानहाट ने प्राप्त किया। इसमें लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर्यावरण की रक्षा पर आधारित नृत्य को मिला, जबकि रोल प्ले में प्रथम स्थान मादक पदार्थों का सेवन, कारण एवं बचाव को मिला। चयनित विद्यालयों एवं संबंधित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ- साथ शील्ड एवं मेडल भी प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ नीता कुमारी, कपिल देव मंडल एवं राम जी ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन चंचला कुमारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन राकेश कुमार एवं डॉ. रूचि रानी ने किया। जबकि सहयोगी के रूप में संजय कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा, वीरेंद्र दास, डा. शीतांशु शेखर, हेमलता कुमारी एवं पूजा, रश्मि कुमारी, ताज शमीमा सुलेमान व्याख्याता ने सहायता की।