परबत्ती के लब्बू पासी लेन में पिछले एक सप्ताह से जलजमाव है। रोड पर जमा नाले के पानी होकर लोग आने जाने को विवश हैं। वार्ड के सफाई प्रभारी को इसकी जानकारी बार-बार दी जाती है, लेकिन कोई निदान नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति है। एक साल पहले इस नाले की सफाई हुई थी। इसके बाद कभी नाले की उड़ाही ही नहीं की गई। स्थिति यह है कि बिना बारिश के ही यहां जलजमाव हो रहा है। पिछले दिनों नगर निगम ने मानसून की तैयारी को लेकर शहर के नालों की उड़ाही करायी, लेकिन इस नाले की सफाई उस समय भी नहीं करायी गई। स्थानीय लोग जलजमाव के कारण आक्रोशित हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि सोमवार को नगर निगम कार्यालय में जाकर घेराव करेंगे। पूरे मामले की जानकारी नगर आयुक्त को दी जाएगी। इसके पहले मेयर से मिलकर पूरी जानकारी दी गई थी। उन्होंने नाला उड़ाही का आश्वासन भी दिया था, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी उड़ाही नहीं की गई। इधर नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि जलजमाव की सूचना नहीं थी। अगर जलजमाव है तो सोमवार को वहां कर्मचारियों को भेजकर काम कराया जाएगा।
लब्बू पासी लेन परबत्ती में एक सप्ताह से है जलजमाव;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]