लोक अदालत कल, केस निष्पादन को 26 बेंच बनाए गए;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। शनिवार को इस साल का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा। इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह एडीजे ज्योति कुमारी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि केस के निष्पादन के लिए कुल 26 बेंच बनाए गए हैं। जिनमें 17 भागलपुर व्यवहार न्यायालय में, सात नवगछिया कोर्ट में और कहलगांव कोर्ट में दो बेंच बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पक्षकारों को नोटिस भेजी गई है। उन्होंने बताया कि बैंक और बिजली के साथ ही टेलिकॉम व अन्य विभागों के केस का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने पक्षकारों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और अपने केस का निष्पादन कराएं।