कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव के विक्रमशिला महाविहार के पास 17 और 18 मार्च को प्रस्तावित विक्रमशिला महोत्सव के लिए अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत की अध्यक्षता में तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक में महोत्सव को तीन दिन कराए जाने की मांग उठी। सदस्यों द्वारा बताया गया गया कि पूर्व में पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा भी दो दिनों का होता रहा है। तीसरा दिवस एनटीपीसी के सौजन्य से होता है, जिसमें कलाकार समेत पूरा खर्च वहन एनटीपीसी करता है। निमंत्रण कार्ड में तीनों दिनों के कार्यक्रम की छपाई होती है। तीनों दिन राष्ट्रीय स्तर के एक-एक कलाकार रहते हैं। महोत्सव के उद्घाटन के लिए बौद्ध गुरु दलाई लामा को बुलाने की मांग की गई। महोत्सव में लगाए जाने वाले तोरण द्वार पर विक्रमशिला से संबंधित आचार्यों के नाम अंकित हो।
विक्रमशिला महोत्सव के संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें विधि व्यवस्था, स्वागत, आवासन, वाहन, स्थानीय कलाकार चयन समिति यानी सांस्कृतिक कमेटी आदि का भी चयन किया गया। स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए प्रचार प्रसार करने पर भी चर्चा हुई। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाने की भी चर्चा की गई। महोत्सव के दौरान आयोजित गीत संगीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विक्रमशिला एवं बौद्ध धर्म के आधारित थीम पर कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान, बीडीओ रवि कुमार सिन्हा, सीओ रामअवतार यादव, एमओ विजय कुमार सिन्हा, कहलगांव तथा सन्हौला की सीडीपीओ, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, जिप सदस्य सोनी कुमारी, नाजनी नाज, नगर अध्यक्ष संजीव कुमार समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।