भागलपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन मुंबई में हो रहा है। यहां संस्कृति मंत्रालय के 8 जोनल कल्चरल सेंटर से अलग-अलग प्रतिभागी कला, हस्तकला व चाकसू कला के शामिल हुए हैं। भागलपुर से राज्य पुरस्कार प्राप्त पवन कुमार सागर व संतोष कुमार मंजूषा कला के प्रतिनिधि के रुप में महोत्सव में शामिल हुए हैं।
मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित ने बताया कि महोत्सव में मंजूषा कला की धूम मची है। मंजूषा कला स्टॉल पर विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंची और मंजूषा कला को निहारती रहे। उन्होंने कहा पहली बार मंजूषा कला से रूबरू हो रही हूं। मंजूषा कला की चर्चाएं सुनी है, लेकिन प्रत्यक्ष रूप में देखा नहीं था। यह अंग की अमूल धरोहर है। उन्हे मंजूषा डिजाइन की साड़ी, कुर्ती व स्टॉल दुपट्टा काफी पसंद आया। मंजूषा कला को देश-दुनिया सम्मान दे रही है। बस अपने घरों में भी इसे सम्मान देने की जरूरत है। क्योंकि यह भागलपुर की पहचान है और मंजूषा कला को हाईटेक प्राप्त हो चुका है।