Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भाकपा माले प्रखंड कमेटी कहलगांव के सदस्यों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय घरना प्रदर्शन किया। भाकपा कार्यकताओ ने कहलगांव के गांगुली पार्क से रैली निकालकर कहलगांव अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचकर धरना प्रर्दशन में तब्दील हो गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते वक्ताओं ने व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल एसडीओ मधुकांत को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में महेश यादव,रणधीर यादव, इंद्रजीत सिंह, मनोरमा देवी, बुलबुल कुमार, वासुदेव दास,अर्जुन प्रसाद ठाकुर,विनय कुमार यादव,गीता देवी,धरमा देवी, आदि दर्जनों भाकपा माले सदस्य मौजूद थे ।