विश्वविद्यालय में अराजक स्थिति के विरोध में भुस्टा एवं भूटा का विरोध-प्रदर्शन 1 अगस्त को होगा। भुस्टा के महासचिव प्रो. जगधर मंडल ने बताया कि भुस्टा और भुटा के संयुक्त तत्वावधान में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता के विरोध में 1 अगस्त को दिनकर भवन स्थित भुस्टा कार्यालय से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एकत्रित होकर सुबह 11 बजे जुलूस निकालेंगे। जुलूस टीएमबीयू तक जाएगा। उन्होंने बताया कि टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग की जाएगी। अगर 15 अगस्त तक टीएमबीयू को स्थायी कुलपति नहीं मिलेगा तो भुस्टा एवं भुटा के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। इधर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट टीचर एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. विजेन्द्र कुमार ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट टीचर एसोसिएशन, भुस्टा एवं भुटा के निर्णय के आलोक में 1 अगस्त को विश्वविद्यालय में व्याव्त अराजकता की स्थिति को दूर करने के लिए सहयोग करेगा। जुलूस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति की अपील की गयी।
विश्वविद्यालय में अराजकता के विरोध में भुस्टा एवं भूटा का विरोध-प्रदर्शन 1 अगस्त को;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]