कहलगांव नगर पंचायत के सफाई कर्मी वेतन बढ़ोतरी और ईपीएफ की मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मी की हड़ताल से बाजारों व मोहल्लों में गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए हैं। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कहलगांव नगर पंचायत सफाई कर्मी संघ के उप सचिव गौतम मल्लिक और संगठन मंत्री बबलू मेहतर ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा अक्टूबर माह से वेतन बढ़ोतरी लागू किया गया है। जिसमें नवंबर माह से 456 रुपये और अक्टूबर माह का वेतन नवंबर माह में जोड़ कर दिया जाएगा। लेकिन सफाई कर्मियों को बढ़ोतरी वेतन भुगतान नहीं मिल पाया। नवंबर माह का वेतन दिसंबर माह के 10 तारीख तक में भुगतान किया जाना था लेकिन 12 तारीख हो जाने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं मिल पाया है। वहीं सफाई कर्मियों का कहना था कि कहलगांव नगर पंचायत में दो एनजीओ नंदनी वेस्ट और कल्पतरु के द्वारा 17 वार्डों में आधे आधे हिस्से में सफाई की कार्य करती हैं। नंदनी वेस्ट के द्वारा ईपीएफ का पैसा काटा जाता है। जबकि कल्पतरु एजेंसी के द्वारा ईपीएफ का पैसा नहीं काटा जाता है। सफाई मजदूरों को ईएसआई नहीं दिया जा रहा है। वेतन बढ़ोतरी,ईपीएफ और ईएसआई की मांगों को लेकर सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।