शहर की प्रमुख सड़कों पर से रविवार को चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान शहर की महत्वपूर्ण सड़कों से अतिक्रमण तो हटा दिया गया है, लेकिन फिर अतिक्रमण को रोकना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। 12 से 15 मई तक शहर में अतिक्रण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी।
निगम के वरीय अतिक्रमण प्रभारी सह कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक तक, कचहरी चौक से पीरबाबा चौक तक तथा पीरबाबा चौक से एसएम कॉलेज बजरंगवली चौक से बड़गाछ चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। बुलडोजर से सड़क किनारे के दुकानों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए चार दिनों तक शहर की महत्वपूर्ण सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के पहले माइकिंग करायी गयी। इसके चलते बहुत से दुकानदार खुद अपना सामान लेकर चले गये।