कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के चार वार्डों में फिल्टर प्लांट के मोटर पंप में आयी खराबी की वजह से पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित है। भीषण गर्मी में पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को स्टैंड पोस्ट से भी खाली डिब्बा लेकर लौटना पड़ रहा है।
वार्ड संख्या 14,15,16 और 17 के नगरवासियों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसको लेकर शहर की दस हजार की अबादी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है। नगर के उक्त सभी चारों वार्ड के लोगों की स्थिति पेयजल के कारण काफी कष्टमय हो चुकी है। सोमवार की सुबह फिल्टर प्लांट के मोटर जलने की बात भी बताई जा रही है। पीएचईडी विभाग और नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण नगर के लोगों को अब पेयजल भी समुचित रूप से नहीं मिल पा रहा है। नगर के वार्ड संख्या 15 के मो. मासुम,छोटू पांडे, पंकज, दिवाकर, संजय ठाकुर आदि ने बताया कि हमलोगों के घर में दो दिनों से शौच करने के लिए भी पानी नहीं बचा है। लोगों ने बताया कि पीने के पानी की समस्या का समाधान तो किसी प्रकार हमलोग कर ले रहे है। इसके अलावा नहाना व नित्यकर्म के लिए पानी की समस्या बनी हुई है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि दो दिनों के अंदार अगर हमलोगों को सही रूप से पानी की आपूर्ति नहीं कि गई तो हमलोग नगर पंचायत के समक्ष धरना व प्रर्दशन करने को वाघ्य हो जायेगें। इस विषय में पीएचईडी विभाग की एसडीओ जूही ज्योति ने बताया कि पूरब टोला स्थित पम्प हाउस के मोटर पम्प में गड़बड़ी कि शिकायत मिली है। पंप के बेरिंग खराब होने और मोटर के जलने की शिकायत मिली है। कार्य नगर पंचायत का है लेकिन जल संकट को लेकर पीएचइडी सक्रिय होकर जले मोटर की मरम्मत करा कर जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करेगी।