शाहकुंड,प्रखंड मुख्यालय स्थित कसवा खेरही पंचायत के एक से चार वार्डों में जल संकट को लेकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया। वार्ड नंबर चार के लोगों ने शुक्रवार को काफी विरोध जताया।
ग्रामीण मो. जावेद, प्रशांत कुमार, डब्लू, नजमू, सर्फराज, मुस्तफा, शौकत, मुस्तरी बेगम, जुबैदा, अख्तरी खातून और माजा खातून सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पानी सप्लाई दस मिनट भी नहीं होती है। जितना देर भी होता है, उतने देर में सभी घरों में पानी नहीं मिल पाता है। पाइपों में कई जगह लिकेज है। इसे ठीक नहीं किया जाता। पाइप भी तीन फीट के बदले महज छह इंच गहराई में बिछाया गया है।
चार नंबर वार्ड के कुछ भाग में तो अभी पाइप ही नहीं बिछाया गया है। गर्मी में पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में और घरेलू काम कैसे होगा। इसकी शिकायत कई बार विभाग में की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस तरह की समस्या एक से चार वार्डों में है। इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता महेंद्र प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संवेदक को वहां भेजकर ठीक करने और पानी सप्लाई दुरुस्त करने को कहा गया है।