Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पीरपैंती। प्रखंड के प्राचीन शीतलामाता मंदिर में तकरीबन एक दशक बाद हो रहे विधिवत पूजा पाठ एवं 72 घंटे के पूर्णाहुति पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर महिलाएं व नव युवतियां बड़ी संख्या में पहुंचीं। पूर्णाहुति व हवन पूजन पंडित गौरीशंकर गोस्वामी,कन्हैया,बैद्यनाथ गोस्वामी एवं पंडित विनय मिश्र ने कराई।जबकि हवन पूजन मुख्य यजमान गोलू सिन्हा पत्नी अंकिता सिंहा के अलावा संजीव राम, प्रकाश मिश्र आदि ने किया। जबकि पूर्णाहुति पश्चात यहां विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसका आनंद बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारियों ने लिया।जबकि श्री राम ने बताया कि अब जंगलिनाथ महादेव का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।सभी कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग किया।