Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर। जीवन जागृति सोसायटी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन बुधवार को वैसे बाइक सवार को गुलाब के फूल दिए गए जो हेलमेट पहन कर गाड़ियां चला रहे थे। साथ ही उन्हें चाबी की रिंग भी दी गई। उन्हें बताया गया कि पुलिस के डर से नहीं बल्कि इस डर से हेलमेट पहनें कि यादि दुर्घटना होगी तो मेरी पत्नी विधवा हो जायेगी और मेरे बच्चे दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने बाइक सवार को बताया कि किक मारने से पहले हेलमेट पहने की आदत बना लें। बाइक पर पीछे बैठे लोगों को भी हेलमेट पहनने का संदेश दिया गया। लगभग 100 लोगों को फूल और चाबी की रिंग दी गयी। इस मौके पर ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार और उनकी टीम भी मौजूद थी।