अब तिलकामांझी क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की माैजूदगी में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा। इसके लिए सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है। इसमें 8 मार्च तक सर्व शिक्षा अभियान के जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार अम्बष्ट काे, 9 से 15 मार्च तक भागलपुर आईटीआई के अनुदेशक बाल्मिकी कुमार, 16 से 22 मार्च तक पीएचईडी के इंजीनियर अंकित कुमार काे और 23 से 31 मार्च तक भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर अभिषेक कुमार काे मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की ओर से तिलकामांझी इलाके के उपभाेक्ता कैंपस में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। इस दाैरान कई जगहाें से माेहल्ले में उपभाेक्ता की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट काे निर्देश दिया गया है कि तय तिथि काे विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के इंजीनियर से समन्वय कर स्मार्ट मीटर लगाने के समय में उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था बनाएंगे। सिटी डीएसपी की ओर से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी समेत सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।