सबौर: इंग्लिश में एक सौ फीट ग्रामीण पीसीसी सड़क गंगा में समायी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत स्थित वार्ड सात इंग्लिश गांव में लगभग एक सौ फीट ग्रामीण पीसीसी सड़क गंगा कटाव में समा गयी। गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद एक सप्ताह से कटाव तेज हो गया है। घटना सोमवार दोपहर बाद की है। स्थानीय ग्रामीण दीपावली के उत्सव की तैयारी में जुटे थे कि अचानक कटाव की जानकारी मिलने के बाद अफरातफरी मच गयी। कटाव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी।

ग्रामीण पीसीसी सड़क कटाव के बाद फरका पंचायत के इंग्लिश व फरका गांव में वार्ड नंबर 5, 6, 7 एवं वार्ड 8 के लोगों को आवागमन करने के लिए सबौर एनएच 80 सड़क के सहारे ही आना-जाना करना पड़ेगा। फरका से मसाढ़ू तक अब ग्रामीण पीसीसी सड़क से आवागमन करना बंद हो चुका है। सड़क के दोनों छोर के घोषपुर फरका से इंग्लिश गांव अलग हो चुका है। ग्रामीण सड़क अब पूरी तरह बंद हो गयी है। पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता संजीत कुमार भगवत चौबे सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि अब तक लगभग 400 फीट ग्रामीण पीसीसी सड़क, 300 फीट ग्रामीण नाला व पुलिया, प्राथमिक विद्यालय, जल मीनार एवं लगभग 2 दर्जन से अधिक बिजली के खंभे के अलावा 5 दर्जन से अधिक पक्के मकान गंगा कटाव में समा चुके हैं। कटाव का यही रफ्तार रहा तो आने वाले कुछ वर्षों में सबौर एनएच 80 सड़क तक गंगा पहुंच जाएगी। कटाव से बचाव के लिए सरकार बाबूपुर से लेकर ममलखा तक रिंग बांध एवं बोल्डर पीचिंग का कार्य करे। क्षेत्र में गंगा कटाव से लगभग दो दर्जन गांव व टोले पीड़ित हैं।