Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सबौर कॉलेज में 28 और 29 मई को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। ‘वैश्विक महामारी कोविड -19 के कारण बदलती सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और शैक्षणिक संरचना भारतीय समाज के परिपेक्ष्य में विषय पर आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ टीएमबीयू के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय करेंगे। सेमिनार संयोजक सह प्रधानाचार्य प्रो. कामिनी दुबे और आयोजन सचिव डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि बीएन मंडल विवि के पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय और विशिष्ट अतिथि टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार होंगे। इसके अलावा टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह और कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव भी सेमिनार में शिरकत करेंगे।