गंगा के जलस्तर में मंगलवार को भी तेजी से वृद्धि जारी रहा। प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर पंचायत स्थित बगडेर बगीचा के समीप गंगा का पानी पहुंच गया है। वहीं बाबूपुर-बगडेर सड़क मार्ग पर भी पानी पहले ही पहुंच चुका है। अगर पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो तीन से चार दिनों में लोगों के घरों में पानी घुस सकता है। इसको लेकर सबौर सीओ अजीत कुमार झा व आरओ मो. अजहरुद्दीन रजंदीपुर पंचायत में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद जायजा लेने पहुंचे।
सीओ ने इस दौरान ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बात भी की। वहीं बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक गंगा किनारे लगे दियारा में 200 एकड़ जमीन में हरी सब्जी सहित अन्य फसल पानी में डूब गया। कुछ दिन पहले पानी घटने के बाद लोगों को राहत मिली थी लेकिन किसानों को अब फसल डूबने से काफी परेशानी हो रही है। वहीं पशुचारा के लिए भी अब किसान भटक रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल पोद्दार, ग्रामीण रूपेश कुमार, छगूरी मंडल सहित अन्य लोगों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। सड़क अवरुद्ध हो गया है। ऊपरी इलाकों में पानी अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। किसानों की जो फसल लगी थी वह अब पानी में डूब चुकी है। पशुओं के चारा के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने का यही रफ्तार रहा तो तीन से चार दिन में लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाने की संभावना है। इस संबंध में सीओ ने कहा कि गंगा का जलस्तर में वृद्धि तेजी से हो रहा है। हालांकि अभी पानी ग्रामीण इलाके से दूर है। सड़क पर पानी आया है।