समाधान यात्रा:जीरोमाइल से तिलकामांझी तक सड़क किनारे से हटाया कब्जा; एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में चला अभियान;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा काे लेकर जिला प्रशासन ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की। मंगलवार को करीब तीन घंटे तक जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी चौक तक सड़क किनारे से फुटकर दुकानदार व टेंट लगाकर रहने वाले सभी लोगों को हटाया। अभियान एसडीएम धनंजय कुमार और डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने नेतृत्व में चला। सेंट्रल जेल के पास रह रहे बंजाराें के टेंट और तंबू को भी हटा दिया गया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा न हो, इसके लिए 30 जवान भी माैजूद रहे। एसडीएम व डीएसपी के साथ वे पैदल चल रहे थे। अतिक्रमण हटाने के लिए एक जेसीबी व ट्रैक्टर भी थे। जेसीबी की मदद से अवैध ढांचे को गिराया गया। जीरोमाइल से विशेष केंद्रीय कारा तक ज्यादा अतिक्रमण नहीं था। लेकिन विशेष केंद्रीय कारा से महिंद्रा शोरूम तक फुटकर दुकानदारों ने अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बना रखी थी। जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया। एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया सड़क किनारे फुटकर दुकानदार को सामान बेचने की मनाही नहीं है। लेकिन अवैध रूप से झोपड़ी का निर्माण करना उचित नहीं है।