साल के अंत तक बटेश्वर-कटारिया के बीच प्रस्तावित 3000 करोड़ की नई रेललाइन और गंगा पर पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बटेश्वर-कटरिया रेल सह सड़क पुल के निर्माण होने से एनएच-80 सीधे एनएच-31 से जुड़ जाएगा। इससे यहां के किसानों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में विक्रमशिला स्थित म्यूजियम को वातानुकूलित बनाया जाएगा। म्यूजियम के ठीक सामने कैफेटेरिया का निर्माण भी होगा। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने भवानीपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कही। विक्रमशिला के दूसरे फेज की खुदाई का काम व जंगलेश्वर टीला की खुदाई भी जल्द कराई जाएगी।
विक्रमशिला को बौद्ध व जैन सर्किट से जोड़ने की है योजना
गोड्डा सांसद ने विक्रमशिला को बौद्ध और जैन सर्किट से जोड़ने की भी योजना है। विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपए दिए हैं। राज्य सरकार जमीन अधिग्रहित कर दे तो जल्द ही केंद्रीय विवि का निर्माण शुरू कराया जाएगा। आने वाले समय में कहलगांव, पीरपैंती व साहेबगंज में विकास कार्य धरातल पर दिखने लगेगा। साहेबगंज मल्टीनेशनल हब बनेगा। बटेश्वर और साहेबगंज के बीच बंदरगाह बनेगा, जिससे आसपास के युवाओं को रोजगार मिलेगा। कहलगांव में कोयले का खदान मिला है। साथ ही कोयले के चार ब्लाॅक गोड्डा जिले में भी हैं।