भागलपुर। भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस चलाने और बंद की गई सबसे पुरानी ट्रेन अपर इंडिया को फिर से चालू करने की मांग की है। सांसद ने रेल मंत्री से कहा कि अगरतला-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर होकर चलाया जा सकता है और इसके लिए जोनल मुख्यालय से प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड को भेजा गया है, लेकिन यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में फंसा है।
सांसद ने कहा कि सिल्क नगरी के नाम से मशहूर भागलपुर पटना के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण शहर है। यहां पर देश के कई हिस्सों से सिल्क व्यापार के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं पर्यटन के लिए भी यहां लोग आते हैं। सांसद ने यह भी कहा कि अपर इंडिया एक्सप्रेस भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली सबसे पुरानी और ऐतिहासिक ट्रेन थी। इस ट्रेन की सेवा बंद कर दी गई है। इसे अविलंब चालू किया जाय। मंत्री ने आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर जांच कराकर यथोचित कदम उठाए जाएंगे।