साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी का परिचालन 14 अगस्त के बाद रविवार को नहीं होगा। क्योंकि एक महीने पहले रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार 14 अगस्त तक के लिए इस ट्रेन का परिचालन रविवार को कराया जाना है। इसके बाद इसके लिए अलग से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। फिलहाल, यह ट्रेन साहिबगंज से दानापुर तक श्रावणी मेला स्पेशल बनकर रविवार को भी चल रही है।
वहीं भागलपुर होकर दानापुर-बांका के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त को अंतिम खेप चली। इस ट्रेन का परिचालन अब बंद हो जायेगा। दोनों दिशाओं से यह ट्रेन 15-15 दिन तक यानी दानापुर से 12 अगस्त तक और बांका से 13 अगस्त तक चलायी गई। कांवरियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कई ट्रेनों के परिचालन सेवा में विस्तार किया था। इस दौरान कई ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर दिया था। 03480 किऊल-जमालपुर डेमू 12 अगस्त तक जमालपुर के बजाय सुल्तानगंज तक चली। 03634/03633 सुल्तानगंज-देवघर ट्रेन 14 अगस्त तक ही सुल्तानगंज के बजाय जमालपुर तक जायेगी। 05551/05552 गोरखपुर-देवघर 11 अगस्त तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़ सभी दिन यह ट्रेन बरौनी-किऊल-सुल्तानगंज-भागलपुर होकर चली। 05028 गोरखपुर-देवघर 12 अगस्त तक वाया मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर होकर चली। वहीं, 05027 देवघर-गोरखपुर ट्रेन 13 अगस्त को अंतिम खेप। शनिवार से सुल्तानगंज में उन ट्रेनों का ठहराव भी समाप्त हो गया जो श्रावणी मेला के लिए दिया गया था। इनमें अंग एक्सप्रेस सहित पांच अन्य ट्रेनें शामिल थीं।