भागलपुर। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कबसे शुरू होगा, इसका जवाब भले ही भविष्य के गर्भ में हो, लेकिन इस हॉस्पिटल में इलाज करने के लिए डॉक्टरों की तैनाती का दौर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को पांच डॉक्टर (सीनियर रेजीडेंट पद) दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अंशुल अग्रवाल द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक न्यूरो सर्जरी विभाग में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. संदीप कुमार, डॉ. मो. मुख्तार नावेद व डॉ. कुंदन कुमार की तैनाती की गयी है। वहीं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के लिए बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. सूर्य प्रकाश व डॉ. अभिषेक कुमार की तैनाती की गयी है। इन लोगों की तैनाती अगले तीन साल के लिए की गयी है। इन्हें अधिकतम 15 दिन के अंदर योगदान देना है। इस बाबत मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने बताया कि तैनात चिकित्सक जब तक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू नहीं होता है, तब तक ये मायागंज अस्पताल में चिकित्सकीय सेवाएं देते रहेंगे।