कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 बालक चयन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। शनिवार को सैंडिस कंपाउंड खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में साहू परबत्ता उच्च विद्यालय विजेता बना और वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भागलपुर का प्रतिनिधित्व करेगा।
सैंडिस में हुई प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल मैच, दूसरा सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच खेले गए। प्रथम सेमीफाइनल मैच में पीटी मध्य विद्यालय तिलकामांझी को उच्च विद्यालय मथुरापुर कहलगांव ने 2-0 से हरा दिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में उच्च विद्यालय साहू परबत्ता ने मध्य विद्यालय बसंतपुर पीरपैंती को टाईब्रेकर में 5-3 से हराया। फाइनल मैच में भी उच्च विद्यालय साहू परबत्ता भागलपुर ने उच्च विद्यालय मथुरापुर को 1-0 से हरा दिया। उच्च विद्यालय साहू परबत्ता से गोल्डन गोल विश्वजीत कुमार ने पाया। उसने एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। मैच के निर्णायक के रूप में मनोज कुमार मंडल, मोहम्मद नसर आलम, फारूक आजम, अरशद हुसैन, मोहम्मद फैजी एवं तकनीकी पदाधिकारी के रूप में एमए परवेज, नीरज कुमार राय, रविकांत रंजन, चंदन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार एवं पूर्व जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने मिलकर विजेता एवं उपविजेता टीम को सुब्रतो कप प्रदान किया। साहू परबत्ता उच्च विद्यालय की टीम भागलपुर जिला का राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 6 अगस्त से 10 अगस्त तक पटना में आयोजित की जाएगी।