सन्हौला। सन्हौला के बैसा गांव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। विधानसभा के पूर्व अध्य्क्ष सह पूर्व विधायक स्व सदानन्द सिंह की याद में कराए गए इस दंगल में बिहार के साथ साथ झारखण्ड और यूपी के दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। प्रथम पुरस्कार सुरेंद्र पहलवान और रणबीर पहलवान को संयुक्त रूप से 3500-3500 रुपया का पुरस्कार प्रमुख अनिल पासवान ने दिया। जबकि दूसरा पुरस्कार 5000 रुपया एमएलसी प्रतिनिधि विनय सिंह और 4000 का तीसरा पुरस्कार मोहित पहलवान को कमालपुर के समाजसेवी मो. सिद्दीक ने दिया। इसके अलावा छोटेलाल यादव और बिजली को1000-1000तथा हारून और मिथिलेश को750-750रुपया स्वांतना पुरस्कार दिया गया। सभी विजेता को सदानन्द सिंह के पुत्र जदयू नेता शुभानन्द मुकेश की ओर से शील्ड दिया गया।
सुरेंद्र और रणबीर पहलवान को प्रथम पुरस्कार;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]