सुल्तानगंज। नवादा पंचायत वार्ड 13 में 15 दिनों से पेयजल संकट;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सुल्तानगंज। प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित गोढ़ियाशी वार्ड 13 में नल-जल योजना से बनी जलमीनार की टंकी टूटने से 15 दिनों से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिनों से हमलोग दूर से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इसकी शिकायत मुखिया और वार्ड सदस्य को किया गया है। वार्ड में पानी नहीं मिलने से ग्रामीण क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं।

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार ने बताया कि टंकी टूटने के कारण 15 दिनों से जलापूर्ति बाधित है। वार्ड सदस्य सुदामा मंडल के पास ₹24000 जमा है। मंगलवार को जेई के साथ वार्ड 13 पहुंच कर ग्रामीणों के समक्ष वार्ड सदस्य को टंकी लगाने कहा गया है। इधर वार्ड सदस्य सुदामा मंडल ने बताया कि 19 दिसंबर को टंकी का एक पाट गिर जाने से टंकी दो टुकड़ों में विभक्त हो गया। मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार एवं जेई आए थे। जेई द्वारा कहा गया कि वार्ड सभा करके आप जनता से सहमति लेकर हमको आवेदन दीजिए। ताकि स्टीमेट बना सकें। कल स्टीमेट दे देंगे परसों आप टंकी लगा दें। वार्ड सदस्य ने बताया कि टंकी क्षतिग्रस्त होने से 70 घर जिसे कनेक्शन दिया गया है, वहां पर जलापूर्ति बाधित हो गयी है। प्रयास है कि गुरुवार को टंकी लगाकर पेयजलापूर्ति बहाल करा दी जाय।