सुल्तानगंज-अगुवानी घाट गंगा पुल परियोजना के पहुंच पथ में एप्रोच पथ का कार्य नगर परिषद वार्ड आठ में सोमवार को प्रारंभ की गई। इसके लिए सुल्तानगंज पुलिस अंचल के अन्य थाने के थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दंडाधिकारी की उपस्थिति में कार्य एजेंसी एसपी सिंगला कंट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पीएम राकेश रंजन,पुल निर्माण निगम के अधिकारी जेसीबी,एवं पोकलेन लेकर तैनात थे।
दंडाधिकारी के रूप में शाहकुंड बीडीओ अभिनव भारती, सीओ निलेश चौरसिया और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुल्तानगंज राकेश कुमार, थानाध्यक्ष लाल बहादुर बज्रा टीम सहित 150 महिला-पुरुष जवान के साथ लगे रहे। सदर एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि वार्ड 8 में लगभग 600 मीटर जमीन पर एप्रोच पथ का बाधित कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बताया कि पिछले 39 जून को घटी घटना के मामले में दो मामला दर्ज किया गया है। 86 लोगों पर 107 की कार्यवाही की गई है। कार्य प्रारंभ कराने के दौरान विधि-व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार, सुल्तानगंज बीडीओ एवं सीओ मौजूद थे। विदित हो की 29 जून को इसी एप्रोच पथ पर कार्य कराने दल बल के साथ पहुंचे अधिकारियों को रैयतों के विरोध का सामना मुआवजे की मांग को लेकर करना पड़ा था। मामला दर्ज किए जाने पर थाना पुलिस ने तीन नामजद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था।