Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सुल्तानगंज।शहर में शुक्रवार को सुबह से रह-रह कर लगने वाले जाम से लोग परेशान होते रहे। संकीर्ण सड़कों पर वाहनों का बढ़ता दबाव और गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की वाहन से मुख्य चौक सहित अपर रोड, स्टेशन रोड, घाट रोड, में वाहनों की भीड़ लगती रही। बायपास रोड में दो बड़े वाहन फंस जाने से घंटों जाम लग गया। इसी प्रकार स्टेशन रोड में भी रह-रह कर जाम लगता रहा। जाम की ये स्थिति थी कि थाना पुलिस आकर जाम को छुड़वाती रही। इस दौरान एंबुलेंस को भी बढ़ाने में परेशानी उठानी पड़ी। सीओ शंभू शरण राय ने बताया कि अभी पहले कच्ची कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हो रही है। इसके बाद शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।