सुल्तानगंज में फिर दिखा मगरमच्छ, पहुंचे रेंजर;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नई सीढ़ी घाट और अजगैबीनाथ मंदिर के बीच पुल से दक्षिण पानी में एक मगरमच्छ को सुखे पर देखे जाने के दौरान उसे देखने की भीड़ लगी रही। लेकिन मगरमच्छ कुछ पल ही सूखे पर रहकर पुनः पानी में चला गया। मगरमच्छ को लेकर यहां बोट के साथ प्रतिनियुक्त वन विभाग के कर्मी ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारी को दिए जाने पर रेंजर बीके सिंह पहुंचे तथा यहां रखे गए कर्मी के साथ बोट पर भ्रमन कर मगरमच्छ देखे गए स्थल को देखे। कहते हैं कि मगरमच्छ धीरे-धीरे मुख्य धार की ओर बढ़ रहे हैं। विदित हो शनिवार को दल-बल के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतपल्ली सुल्तानगंज गंगा घाट पहुंच।मगरमच्छ देखे गए स्थल को अपने साथ आए सहयोगी कर्मियों के साथ बोट से घूम-घूमकर देखे थे ।लेकिन मगरमच्छ कही नजर नहीं आया था।वन प्रमंडल पदाधिकारी ने अपने निरीक्षण के बाद बताया था कि मगरमच्छ को काफी समय तक यहां देखा गया है।उसका कंफर्म साइट पाया गया है।उन्होंने बताया था कि लोगों को मगरमच्छ से दूरी मेंनटेन रखने की आवश्यकता है। मगरमच्छ का संरक्षण बहुत हीं जरुरी है। क्योंकि विश्व में सिर्फ पांच देशों भारत,श्रीलंका,बंगलादेश,पाकिस्तान एवं ईरान में 9000 से भी कम संख्या में मगरमच्छ बचा हुआ है।इधर इनके साथ आए डॉ संजीत कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग बोट के साथ-साथ वनरक्षी, वनपाल की प्रतिनियुक्ति आवश्यक संसाधन के साथ कर दिया गया है। इसके अलावा एसडीआरएफ को बैरिकेडिंग के अंदर स्नान करने, बाहर कोई नहीं आ सके, सावधानी बरतने को लेकर गंगा नदी में भ्रमणशील रहने को कहा गया है।