सुल्तानगंज मे शिक्षक संघ ने पुराने पेंशन को लेकर की आम सभा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नेशनल मूवमेंट फाँर ओल्ड पेंशन स्कीम, भागलपुर और अराजपत्रित शिक्षक संघ के साथ साथ अन्य कई संघों के समन्वय द्वारा पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के उद्देश्य के लिए सुल्तानगंज के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक संघ के द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों यथा शिक्षकगण, स्वास्थ्य कर्मचारी, अभियंत्रण विभागों के सेवारत और सेवानिवृत्त पेंशनविहीन कर्मी उपस्थित हुए।

अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मोदी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष अशर्फी प्रसाद सिंह, उप राज्य प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, राहुलम कुमार, सुरेश सिंह, हीरा प्रसाद हरेंद्र ,सूचीत प्रसाद सिंह, कुमार विवेकानंद, ब्रजेश कुमार, शशिकांत झा, अविनाश कुमार, कन्हैया आदि थे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संघ अध्यक्ष अशर्फी प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा पुराने पेंशन लागु करने के लिये हमलोगों को एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। उप राज्य प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने शिक्षकों को एकजुट होकर आगामी एक सितंबर से पेंशन लागू को लेकर काला बिल्ला लगाकर पठन पाठन करने का अनुरोध किया। इस दौरान शिक्षक संघ के सदस्य एसके प्रोग्रामर, जगत प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, हिमांशु प्रसाद, विनोद कुमार, दिवाकर प्रसाद सिंह, चतुर कुमार गुप्ता, कौशल कुमार, अनोज रंजन, अभय राज, रवि, एनएमओपीएस के जिला सचिव शशि कांत शशि, जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार के साथ साथ अन्य कई कर्मी एवं पदाधिकारी शामिल हुए ।