Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर होकर बह रही गंगा का सर्वे करने के लिए केंद्रीय सर्वेक्षण निदेशालय, देहरादून के विशेषज्ञों ने गुरुवार को एरियल सर्वे किया। सर्वे सुल्तानगंज से तिनटंगा दियारा तक किया गया। यहां गंगा का पानी उतरने के बाद नये एरिया में कटाव से विशेषज्ञों को मैपिंग में दिक्कत आ रही है। तिनटंगा के पास गंगा का रुख बदल गया है। जो पूर्व के मैपिंग से मिल रहा है। बता दें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत इन दिनों गंगा बेसिन का हवाई सर्वेक्षण किया जा रहा है। विशेषज्ञ दल में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अभी मौसम साफ है। पिक्चर साफ मिल रहा है। जब कुहासा गिरना शुरू होने लगेगा, तब सर्वे बंद कर दिया जाएगा।