सृजन मेले की तैयारी:23 अप्रैल से शुरू होगा सृजन मेला, कलाकार दिखाएंगे प्रतिभा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सृजन मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को कला केंद्र में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता शारदा श्रीवास्तव ने किया। इसमें शिल्प प्रदर्शनी को और कलात्मक बनाने पर चर्चा हुई। ललन ने कहा कि लगभग 20 वर्षों से सृजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। सृजन मेले की शुरुआत 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे चित्रांकन प्रतियोगिता से होगी। इस प्रतियोगिता के लिए 4 ग्रुपों में बांटा गया है। इसके अलावा शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, कविता पाठ नाटक माइम, मिट्टी खिलौना निर्माण मंजूषा चित्रकला, एकल अभिनय आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 25 अप्रैल को समूह सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। डॉ. जयंत जलद ने कहा कि यह सृजन मेला भागलपुर की पहचान बन गई है। प्रदर्शनी प्रतियोगिता को तीन खंडों में विभक्त किया गया है। इसके बाद प्रदर्शनी 28, 29, 30 अप्रैल को होने वाले चित्र शिल्प प्रदर्शनी में लगाई जाएगी। बैठक में सुषमा, लाडली राज, शालू गणेशन, पूनम श्रीवास्तव, कोमल कुमारी, डॉ. चैतन्य प्रकाश, तेज बसंत, सार्थक भरत, उज्जवल घोष, रजनी कुमारी, कृषिका, बिनय कुमार भारती सहित कई रंगकर्मी मौजूद थे।